बहराइच : एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक और अधिशासी अभियंता पर गबन का केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीएम के आदेश पर दरगाह थाने में एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक और कार्यकारी संस्था के अधिशासी अभियंता पर सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही संबंधित कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।

जिले के 762 उच्च प्राथमिक विद्यालय में फर्नीचर आपूर्ति का जिम्मा कार्यादारी संस्था उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव प्रोसेसिंग कोड स्टोरेज दरगाह को सौंपा गया था। जिसकी निविदा 22 सितंबर 2021 को निकाली गई थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अध्यक्ष राम तिवारी के मुताबिक 24135 फर्नीचर सभी विद्यालयों में आपूर्ति करनी थी। प्रति फर्नीचर पर 4760 रूपये का खर्च संबंधित संस्था द्वारा लगाया गया था।

फर्नीचर आपूर्ति के बैंक गारंटी की धनराशि 32 लाख 20 हजार 575 रुपए खाते में जमा किया गया। लेकिन समय अवधि पूरी होने के बाद भी डेस्क बैच आपूर्ति उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नहीं किया गया। जैम पोर्टल से सभी फर्नीचर खरीद किए जाने थे। इतना ही नहीं एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक की मिलीभगत से बजट भी निकाल लिया। इस पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने 8 जुलाई 2023 को फार्म का अनुबंध निरस्त करते हुए 10 जुलाई को कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्ट कर दिया था। साथ ही इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। शासन के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिलाधिकारी ने बीएसए को कार्रवाई के निर्देश दिए। गारंटी धनराशि को भी जब्त करने के निर्देश दिए।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को दरगाह थाने में तहरीर देकर कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव प्रोसेसिंग कोल्ड स्टोरेज के अधिशाषी अभियंता दिलीप शुक्ला और दरगाह क्षेत्र के डिगिहा में संचालित एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध सरकारी धन के गबन का केस दर्ज कराया है। मालूम हो कि विद्यालयों में फर्नीचर आपूर्ति के लिए करोड़ों रूपए सरकार की ओर से भेजे गए। जिसका बंदरबांट कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबी शौकत अली को मिली राहत

संबंधित समाचार