छत्तीसगढ़ : दो महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में दो महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चार नक्सलियों हुंगी सोडी (28), भीमाराम करटाम (27), हिडमा उर्फ हीरालाल (27) और कुमारी देवे कोवासी (27) ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। 

उन्होंने बताया कि नक्सली हुंगी सोडी के सिर पर एक लाख रुपए का इनाम है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने जिले में चल रहे ''लोन वर्राटू अभियान'' (घर वापस आइए) से प्रभावित होकर हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों की घर वापसी के लिए थाना, शिविरों और ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों का नाम चस्पा कर उनसे आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने लिए आह्वान किया जा रहा है। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक जिले में 159 इनामी नक्सलियों समेत कुल 615 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। 

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर भूपेश बघेल करेंगे रायपुर और डा.चरणदास महंत मनेन्द्रगढ़ में ध्वजारोहण