नूंह हिंसा का आरोपी बजरंगी हुआ गिरफ्तार, मुस्लिमों से कहा था- जीजा का स्वागत नहीं करोगे...

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हरियाणा: नूंह में हिंसा भड़काने के आरोपी बिट्टू बजरंगी को हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। गौ रक्षक बजरंग दल के फरीदाबाद इकाई के प्रमुख बिट्टू बजरंगी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है।

ये भी पढ़ें -  न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा- न्यायिक बुनियादी ढांचे में सुधार जरूरी

उस पर आरोप है कि उसने मेवात के मुस्लिमों से कहा था कि मैं ससुराल आ रहा हूं, अपने जीजा का स्वागत नहीं करोगे क्या? फरीदाबाद पुलिस उसे पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि विश्व हिंदू परिषद यात्रा पर पथराव होने के बाद नूंह में हिंसा शुरू हुई थी। हरियाणा के नूंह में हिंसा वाले दिन कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

जिसमें बिट्टू बजरंगी कह रहा है कि ये बोलेंगे कि बताया नहीं कि हम ससुराल आए और मुलाकात नहीं हुई है। फूल माला तैयार रखना, जीजा 150 गाडियों के साथ आ रहे हैं हैं। विश्व हिंदू परिषद की यात्रा पर 31 जुलाई को भीड़ के हमले करने के बाद नूंह में हिंसा शुरू हुई थी। इस हिंसा की आग गुरुग्राम सहित कई इलाकों में भी फैल गई थी और इसमें दो होम गार्ड और एक इमाम सहित छह लोगों की जान चली गई। 

ये भी पढ़ें - सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का निधन, राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद पड़ा दिल का दौरा, PM ने जताया शोक

संबंधित समाचार