मुरादाबाद : प्रेमिका ने ब्लैकमेल कर मांगे 25 लाख, परेशान कांस्टेबल ने की आत्महत्या...जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद।  डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस एकेडमी के आवासीय क्वार्टर में एक कांस्टेबल ने पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया। सिपाही का शव फंदे से लटके होने की सूचना पर एकेडमी के अधिकारी और सिविल लाइंस थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की  जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, सूरजपाल को उन्नाव की एक लड़की ब्लैकमेल करके 25 लाख रुपये की डिमांड कर रही थी। इसी से परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया।

सिपाही सूरजपाल सिंह (25 साल) मूल रूप से अमरोहा जिले के गांव चक्काली लेट का रहने वाला था। 2019 में वो  यूपी पुलिस विभाग में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुआ था।  ट्रेनिंग के बाद सूरजपाल की पहली पोस्टिंग सीतापुर में हुई थी। सीतापुर में तैनाती के दौरान 2022 में सूरजपाल की ड्यूटी उन्नाव कचहरी में लगी थी। इस दौरान सूरजपाल उन्नाव की रहने वाली पिंकी के संपर्क में आ गया और फ़िर धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरु हो गया। लेकिन, इसी दौरान सूरजपाल कुछ महीने बाद वापस सीतापुर पहुंच गया और उसका पिंकी से मिलना जुलना कम हो गया।

दूसरी तरफ, पिंकी सूरजपाल पर शादी करने का दबाव बनाने लगी। जब सूरजपाल ने पिंकी से शादी करने से साफ़ इंकार किया तो पिंकी ने सूरजपाल के खिलाफ़ रेप का आरोप लगाकर 21 जून 2023 को एक तहरीर उन्नाव कोतवाली पुलिस में दे दी। पिंकी की तहरीर पर उन्नाव पुलिस ने जांच शुरू की तो सूरजपाल ने नौकरी बचाने और पुलिस कार्यवाही से बचने के लिएं पिंकी दीक्षित से शादी करने का वादा कर दिया। आरोप है कि पिंकी ने उस समय सूरजपाल से एक स्टांप पेपर पर शादी का एग्रीमेंट/कोर्ट मैरिज भी कर ली थी।

मार्च 2023 में सीतापुर से सुरजपाल का तबादला मुरादाबाद की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस एकेडमी में हो गया। इसी दौरान सूरजपाल के परिजनों ने रामपुर में तैनात महिला कांस्टेबल से सूरजपाल की सगाई तय कर दी। इसी दौरान पिंकी को सूरजपाल की सगाई के बारे में पता चल गया और उसने सूरजपाल पर ये दबाव बनाना शुरू कर दिया कि सूरजपाल उससे शादी करे य फिर उसे 25 लख रुपए दे। तब वो उसे आज़ाद करेगी। सूरजपाल के परिजनों का आरोप है पिंकी द्वारा ब्लैकमेल करके 25 लाख रुपये मांगने की डिमांड से परेशान होकर सूरजपाल ने सुसाइड करने का क़दम उठाया है।

सूरजपाल के परिजनों का आरोप है कि पिंकी दीक्षित बराबर सूरजपाल पर दबाव बना रही थी कि वह 25 लाख रुपए दे दे। वरना वो उसके खिलाफ रेप करने का आरोप में मुकदमा दर्ज करा कर उसे जेल भिजवा देगी। सूरजपाल काफी दिनों से तनाव में था और वह अपने हिस्से की जमीन बेचकर पैसों का इंतजाम करने में लगा हुआ था, लेकिन जमीन के सही पैसे न मिलने से वह काफी तनाव में आ गया था। पुलिस एकेडमी के अपने क्वार्टर में अपने ही गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 'प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास और कल्याण के लिए संकल्पित'

 

संबंधित समाचार