ताइवान के उपराष्ट्रपति पहुंचे सैन फ्रांसिस्को, बोले- 'वापस आने के लिए उत्साहित हूं'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सैन फ्रांसिस्को। ताइवान के उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार लाई चिंग-ते गुरुवार को बीजिंग की पारगमन यात्रा की निंदा के बावजूद पराग्वे से वापस आते समय सैन फ्रांसिस्को पहुंचे। चीन में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के वरिष्ठ निदेशक लौरा रोसेनबर्गर और अमेरिका में ताइवान के प्रतिनिधि ह्सियाओ बी-खिम ने लाई का स्वागत किया।

 लाई ने ट्विटर पर कहा, “सैनफ्रांसिस्को में वापस आने के लिए उत्साहित हूं। बेएरिया में अपने कई दोस्तों को देखने के लिए उत्सुक हूं। हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के लिए रोसेनबर्गर और ह्सियाओ को धन्यवाद।” दूसरी तरफ चीन ने अमेरिका के माध्यम से पारगमन पर कड़ा असंतोष व्यक्त किया है और लाई की देश यात्रा की निंदा की है। ताइवान 1949 से मुख्य भूमि चीन से स्वतंत्र रूप से शासित है। 

बीजिंग इस द्वीप को अपने प्रांत के रूप में देखता है, जबकि ताइवान का कहना है कि यह एक स्वायत्त देश है, लेकिन स्वतंत्रता की घोषणा करने से कतराता है। बीजिंग ताइपे के साथ विदेशी राज्यों के किसी भी आधिकारिक संपर्क का विरोध करता है और द्वीप पर चीनी संप्रभुता को निर्विवाद मानता है। ताइवान के पास वर्तमान में केवल कुछ आधिकारिक राजनयिक सहयोगी हैं, जिनमें पराग्वे भी शामिल है। 

ये भी पढ़ें:- आईएमएफ की पहली समीक्षा से पहले चीन ने श्रीलंका को ऋण चुनौतियों से निपटने में मदद का दिया आश्वासन 

संबंधित समाचार