Porsche को भरोसा, 2030 तक उसकी कुल बिक्री में बिजली चालित वाहनों का हिस्सा 80 प्रतिशत होगा 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी पॉर्शे एजी को भरोसा है कि 2030 तक भारत में उसकी कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की हिस्सेदारी करीब 80 प्रतिशत होगी।

कंपनी अगले साल की शुरुआत में ऐसे तीन नए वाहन पेश करने की योजना बना रही है। पॉर्शे एजी के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य बिक्री एवं विपनण डेटलेव वॉन प्लैटन ने एक न्यूज एजेंसी से साक्षात्कार में कहा कि कंपनी युवा (जेनजी) ग्राहकों, स्टार्टअप उद्यमियों और महिलाओं को लक्षित कर रही है क्योंकि वह भारत में ब्रांड की उपस्थिति को मजबूत करना चाहती है।

कंपनी अभी 88 लाख रुपये से 4.26 करोड़ रुपये के बीच की कई लक्जरी स्पोर्ट्स कार और एसयूवी बेचती है। हालांकि, पॉर्शे की आने वाले कुछ समय तक भारत में स्थानीय स्तर पर अपने वाहनों को ‘असेंबल’ करने की कोई योजना नहीं है, क्योंकि वह अभी भारत में ब्रांड को स्थापित करने तथा मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने घोषणा की कि हम 2030 तक शुद्ध कार्बन तटस्थ होना चाहते हैं....2025 तक हमारी 50 प्रतिशत कारें इलेक्ट्रिक होंगी और 2030 तक हमें उम्मीद है कि हमारी करीब 80 प्रतिशत कारें पूरी तरह से बिजलीचालित होंगी। प्लैटन ने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकार्यता उत्साहजनक है, जिससे कंपनी को इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा मिला है। 

संबंधित समाचार