ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगने का अधिक ख़तरा, एएफएसी ने वसंत ऋतु आने पर दी चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के व्यवसायों और समुदायों को अग्निशमन अधिकारियों से देश में आगामी वसंत रितु में जंगलों में आग लगने के अधिक खतरे को देखते हुए चेतावनी मिली है। ऑस्ट्रेलेशियन फायर अथॉरिटीज काउंसिल (एएफएसी) ने बुधवार को मौसमी जंगल की आग को देखते हुए चेतावनी दी कि उत्तरी क्षेत्र, क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स के बड़े क्षेत्रों के साथ-साथ विक्टोरिया और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्रों में जंगल की आग के बढ़ते जोखिम का सामना करने की आशंका है।

यह चेतावनी ऑस्ट्रेलियाई मौसम विज्ञान ब्यूरो द्वारा सितंबर से नवंबर तक लगभग पूरे देश में औसत से अधिक तापमान और औसत से कम वर्षा की उच्च संभावना की भविष्यवाणी के बाद आयी है। एएफएसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉब वेब ने कहा ''जलवायु प्रभावों के कारण इस मौसम में जंगलों में आग लगने का खतरा व्यापक है। 

लगभग पूरे देश में इस वसंत ऋतु में सामान्य से अधिक शुष्क और गर्म स्थिति की उम्मीद की जा सकती है, इसलिए आस्ट्रेलियाई लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे आने वाले महीनों में जंगलों में लगने वाली आग के स्थानीय खतरों के प्रति सतर्क रहें। वेब ने कहा, ''वसंत में आग ऑस्ट्रेलियाई परिदृश्य का एक नियमित हिस्सा है। 

ये भी पढ़ें:- PM Modi ने की वैश्विक चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए BRICS मंच का लाभ उठाने पर चर्चा

संबंधित समाचार