बारामूला से पाकिस्तान में निर्मित हथियार और गोलाबारूद बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बारामूला। उत्तर कश्मीर में उरी में नियंत्रण रेखा के समीप एक गांव में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर वहां से पाकिस्तान निर्मित हथियार बरामद किए हैं। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की सूचना पर सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले में उरी के दुलंजा इलाके में गुरूवार सुबह तलाशी …

बारामूला। उत्तर कश्मीर में उरी में नियंत्रण रेखा के समीप एक गांव में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर वहां से पाकिस्तान निर्मित हथियार बरामद किए हैं।

एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की सूचना पर सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले में उरी के दुलंजा इलाके में गुरूवार सुबह तलाशी अभियान शुरु किया।

उन्होंने कहा कि तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों को आतंकवादियों एक गुप्त ठिकाने का पता चला और वहां से पाकिस्तान निर्मित दो राइफलें, दो पिस्तौल , चार मैग्जीन तथा एम 16 राइफल की चार मैग्जीन बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि ये हथियार और गोलाबरूद आतंकवादियों द्वारा छिपाए गए थे।

संबंधित समाचार