छत्तीसगढ़: मेडिकल कालेज में बनेगा 700 बिस्तर का अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
रायपुर। राजधानी रायपुर के मेडिकल कालेज में 700 बिस्तर का अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनेगा। स्वास्थ्यगत ढांचे को मजबूत बनाने एवं मल्टी स्पेशलिटी सुविधाएं नागरिकों को उपलब्ध कराने डा. भीमराव स्मृति चिकित्सालय में एकीकृत नवीन चिकित्सालय भवन के लिए 325 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।
700 बिस्तर वाले इस अस्पताल में बेसमेंट फ्लोर, लोवर ग्राउंड फ्लोर तथा भूतल के अलावा इस अस्पताल भवन में सात तल होंगे। इस एकीकृत नवीन चिकित्सालय भवन 70 हजार 896 वर्ग मीटर में होगा। भवन में फायर फाइटिंग सिस्टम, एचवीएसी सिस्टम,आईबीएमएस सिस्टम आदि का प्रावधान किया गया है। इस अस्पताल के तैयार हो जाने से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सभी सुविधाएं मरीजों को मिल सकेंगी।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में डायल 100/112 के लिए मिलेंगे 400 नए वाहन
