सिंगापुर किसी भी समय गैर-चीनी प्रधानमंत्री के लिये तैयार है : Tharman Shanmugaratnam

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सिंगापुर। सिंगापुर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थरमन षणमुगरत्नम (66) ने एक सितंबर को होने वाले चुनाव से ठीक पहले कहा कि सिंगापुर किसी भी समय गैर-चीनी प्रधानमंत्री के लिये तैयार है। षणमुगरत्नम ने इसे चीनी मूल की आबादी के प्रभुत्व वाले देश में समाज की प्रगति का प्रतीक बताया। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि नस्लवाद हर जगह राजनीति में एक कारक है।

 अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी इस बारे में बोल और लिख चुके हैं। हालांकि, 40 या 50 साल पहले के उलट आज सिंगापुर के लोग सभी कारकों को देखते हैं, न कि केवल नस्ल को। उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए अपना दृष्टिकोण साझा करने के लिए एक चुनावी बैठक के दौरान कहा, "वे लोगों को समग्रता से देखते हैं... सिंगापुर किसी भी समय तैयार है।

 यदि कोई ऐसा व्यक्ति सामने आता है जो प्रधानमंत्री के लिए बेहतर उम्मीदवार है, तो उस व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है। मेरा मानना है कि वे ऐसा कर सकते हैं।" पूर्व वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि यह एक समाज के रूप में सिंगापुर की प्रगति का प्रतीक है। थरमन ने राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए जुलाई में सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। द स्ट्रेट्स टाइम्स ने थरमन के हवाले से कहा, "सिंगापुर किसी गैर-चीनी प्रधानमंत्री के लिए किसी भी समय तैयार है।" सिंगापुर के लोगों को एक सितंबर को 9वें राष्ट्रपति के लिए मतदान करना है।

ये भी पढ़ें:- किशोरों-बच्चों के अधिक समय तक टीवी-मोबाइल देखने से घटी नींद, मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

संबंधित समाचार