पीलीभीत: तिरपाल से ढका मिला मृत गोवंश, दो बीमार, चारा काटने की मशीन भी खराब
पीलीभीत, अमृत विचार। अभी कुछ दिन पहले ही कलीनगर तहसील क्षेत्र के कस्बा माधोटांडा में बनी परसराम गोशाला में गोवंश की मौत से जुड़े मामले सामने आने पर प्रशासनिक अमले में खलबली मची रही थी। अब इसी तरह से कलीनगर की गोशाला में भी हालात बेहतर नहीं मिले।
एक मृत पशु तिरपाल से ढका पड़ा मिला, जबकि दो की हालत बेहर गंभीर थी। अधिकांश गोवंश दुर्बल अवस्था में थे। एसडीएम कलीनगर ने औचक निरीक्षण किया तो हालता देख वह खुद भी दंग रह गए। फिलहाल पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। एसडीएम के निरीक्षण को लेकर हड़कंप मचा रहा।
बता दें कि शनिवार को कलीनगर एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने नगर पंचायत कलीनगर द्वारा संचालित गो संरक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ नगर पंचायत के कर्मचारी भी साथ थे। सर्वप्रथम वर्तमान में मौजूदा गोवंश की संख्या पता की गई। जिसमें 135 गोवंश संरक्षित बताए गए। सभी की ईयर टैगिंग भी पाई गई। इसके बाद एसडीएम ने परिसर का भ्रमण किया। जिसमें दो गोवंश गंभीर हालत में बीमार थे जबकि एक मृत पशु को शव को तिरपाल से ढक रखा था।
इसे लेकर सवाल जवाब किए गए तो कर्मचारियों ने बताया कि मृत पशु के संबंध में केंद्र प्रभारी पशु चिकित्सालय गए हुए हैं। खानपान की व्यवस्था चेक की गई। हालांकि भूसे का स्टॉक मिला। मगर हरा चारा काटने वाली मशीन ही खराब थी। तीन कट़टा चोकर गोशाला में उपलब्ध मिला। इसके अलावा संरक्षित किए गए अधिकांश गोवंश दुर्बल अवस्था में थे। इसे लेकर नाराजगी जताते हुए एसडीएम ने निर्देश दिए।
ईओ कलीनगर ने कभी नहीं किया निरीक्षण
यह गोशाला नगर पंचायत कलीनगर के द्वारा संचालित हो रही है। इसके बावजूद ईओ कलीनगर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एसडीएम ने जब सवाल जवाब किए तो पता चला कि ईओ कलीनगर ने गोसंरक्षण केंद्र का कभी भी निरीक्षण ही नहीं किया है। यह बात एसडीएम ने उच्चाधिकारियों को भेजी गई निरीक्षण रिपोर्ट में भी खुलकर कही है।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पिस्टल दिखाकर धमकाता रहा एसएसबी जवान, पत्नी ने लगाए आरोप..जानिए मामला
