रायबरेली: पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पति गिरफ्तार
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के मिल एरिया इलाके में एक शक्की व्यक्ति ने अपनी पत्नी की लाठी से पीट पीटकर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मिल एरिया इलाके के भागू गांव निवासी रामविलास सोमवार शाम अचानक घर पहुंचा जहां उसने एक व्यक्ति को बैठा पाया। उसे देखते ही रामविलास का पारा चढ़ गया और उसने पीटना शुरू कर दिया।
पत्नी मिथलेश (35) इसी बीच बीच बचाव करने आई जिससे किसी तरह से वह युवक वहाँ से भाग गया जिससे आरोपी का गुस्सा पत्नी पर उतर गया और उसे पीट पीटकर मार डाला। आरोपी के चार बच्चे है। उन्होंने बताया कि मृतका और युवक के बीच बातचीत से आरोपी सन्देह करता था। दोनों लोग एक भट्ठे पर काम करते थे। जिससे आरोपी के घर युवक का आना जाना शुरू हुआ।
मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मृतका और कथित प्रेमी के सीडीआर को निकाल रहे हैं ताकि सही तथ्यों की जानकारी हासिल की जा सके। आरोपी को हिरासत में लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे महंत परमहंस दास, बोले- स्वामी प्रसाद को सपा से करें बाहर
