नैनीताल: भिक्षुक और मानसिक रोग से ग्रस्त लोगों की संख्या में हो रहा इजाफा, स्थानीय जनता और पर्यटक परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल में बीते एक साल से भिक्षुकों व मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं अब एसे लोग पर्यटकों व स्थानीय लोगों से पैसे मांगते हुए अभद्रता करने लगे हैं। वहीं इनमें कई संदिग्ध लोग भी हैं। लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस न तो इन लोगों का सत्यापन कर पाई है न ही इनकी कोई जानकारी पुलिस के पास है।

ये लोग नगर में बिना सत्यापन के घूमते हुए खुले में गंदगी फैलाते हैं। कई बार यह लोग भीड़ का फायदा उठाते हुए पर्यटकों का सामान भी चुरा लेते हैं। वहीं पर्यटक सीजन खत्म होने के बाद यह नगर से वापस चले जाते हैं। लेकिन इस वर्ष पर्यटन सीजन खत्म होने के बाद भी लगभग दो दर्जन से ज्यादा भिक्षुक व मानसिक रोग से ग्रस्त लोग नैनीताल में घूम रहे हैं। ना तो पुलिस ने इनका सत्यापन किया है ना ही इनकी कोई सही जानकारी है।

जिसका फायदा उठाते हुए ये लोग पर्यटकों व स्थानीय लोगों से पैंसे मांगते हुए अभद्रता भी कर रहे हैं। वहीं बीते कुछ माह पहले दो भिक्षुक किशोरों ने  एक पर्यटक का मोबाइल भी चोरी कर लिया था। इधर स्थनीय लोग एसे लोगों पर कारवाई करने के लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी पुलिस न तो कोई कारवाई कर पा रही है और न ही ऐसे लोगों को शहर तक पहुंचने से रोक पा रही है। जिस कारण शहर का माहौल खराब हो रहा है। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्रा ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस भिक्षा मांगने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।  भिक्षा मांगने वाले लोगों पर ‌भिक्षा अधिनियम के तहत कारवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार