झारखंड: पलामू में पांच लाख रुपये की नकदी के साथ दो नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ जारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेदिनीनगर। झारखंड के पलामू जिले में रविवार को दो नक्सलियों को पांच लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिल के छत्तरपुर इलाके से इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है। 

छत्तरपुर के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि इलाके में रंगदारी वसूलने के बाद जब दोनों नक्सली अपने स्वयंभू कमांडर नीतीश यादव को पांच लाख रुपये पहुंचाने जा रहे थे तभी उन्हें पकड़ा गया। राज्य सरकार ने कुख्यात नक्सली नीतीश पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। कुमार ने बताया, ‘‘गिरफ्तार माओवादियों से पूछताछ की जा रही है और उनसे मिली जानकारी के आधार पर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।’’ 

ये भी पढे़ं- आंध्र प्रदेश: ऑटो रिक्शा और लॉरी के बीच टक्कर में पांच लोगों की मौत, दो घायल

 

 

संबंधित समाचार