आंध्र प्रदेश: ऑटो रिक्शा और लॉरी के बीच टक्कर में पांच लोगों की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बापटला। आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में रविवार तड़के एक ऑटोरिक्शा और एक लॉरी के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना तड़के साढ़े चार बजे संथामागुलुरु गांव के पास गुंटूर-कुर्नूल राजमार्ग पर हुई। इसमें घायल हुए दो लोगों का इलाज नरसरावपेटा अस्पताल में किया जा रहा है।

 घटनास्थल पर पहुंचे जिले के पुलिस अधीक्षक वकुल जिंदल ने एक न्यूज एजेंसी से कहा,''सड़क पर बने गड्ढों से बचने के लिए लॉरी के चालक ने अचानक वाहन को दाईं ओर मोड़ दिया और सामने से आ रही ऑटोरिक्शा से इसकी टक्कर हो गई।'' अधिकारी के अनुसार, ऑटोरिक्शा में सात लोग सवार थे, जो मर्कापुर में एक विवाह समारोह से वापस लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और फरार लॉरी चालक की तलाश की जा रही है। 

ये भी पढे़ं- अमित शाह ने कहा- वोटबैंक की राजनीति और तुष्टिकरण के लिए सनातन धर्म का अपमान किया गया

 

संबंधित समाचार