रोमानिया के गैस स्टेशन में विस्फोट, मरने वालों की संख्या बढ़कर हई चार
चिसीनाउ। रोमानियाई शहर क्रेवेडिया के एक गैस स्टेशन में विस्फोट होने से घायल हुए एक अन्य व्यक्ति की सोमवार सुबह मौत हो गई, जिससे इस घटना में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। बुखारेस्ट के फ्लोरेस्का आपातकालीन अस्पताल ने यह जानकारी दी।
Two people were killed and 33 injured following two explosions at a liquefied gas station in the Romanian village of Crevedia. Homes were evacuated in the area as more explosions could happen at the site#Kushi #news #NewsUpdate #explosion pic.twitter.com/84OSz8w8Va
— That Guy Shane (@ProfanityNewz) September 1, 2023
रोमानियाई के शहर क्रेवेडिया में 19 अगस्त को गैस स्टेशन पर सिलसिलेवार विस्फोट हुए। रोमानियाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने 31 अगस्त को कहा कि इस घटना में तीन लोग मारे गए और 58 लोग घायल हुए हैं।
चिकित्सा सुविधा के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया, “फ्लोरेस्का अस्पताल में आज सुबह एक मरीज की मौत हो गई, जिसके शरीर का 95 फीसदी से अधिक हिस्सा विस्फोट के कारण जल गया था।” रोमानियाई प्रधान मंत्री मार्सेल सियोलाकू ने देश के सभी गैस स्टेशनों के निरीक्षण का आदेश दिया, साथ ही अनावश्यक स्टेशनों को तुरंत बंद करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें:- भविष्य के आहार में आयरन जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों की होगी कमी, जानिए खान-पान पर विचार करना क्यों है जरूरी
