जम्मू-कश्मीर: रियासी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जम्मू। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत हो गयी जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। सेना के सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने चस्साना में तुली के गली सोहाब इलाके में तलाश अभियान शुरू किया। 

इसी दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों पक्षों की गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। उन्होंने बताया कि अभियान जारी है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने भी मुठभेड के विवरण साझा किया है। 

ये भी पढे़ं- दिल्ली में कांग्रेस ने सभी सात लोकसभा क्षेत्रों में समन्वयक किए नियुक्त 

 

संबंधित समाचार