यूक्रेनी ड्रोन हमलों के कारण मास्को के हवाईअड्डों पर 40 उड़ानों में देरी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मास्को। यूक्रेनी ड्रोन हमलों के प्रयास की जानकारी के बाद, रूस में मंगलवार को मास्को के वनुकोवो, डोमोडेडोवो और शेरेमेतयेवो हवाई अड्डों पर लगभग 40 उड़ानों में देरी हुई। रूसी आईटी दिग्गज यांडेक्स की शेड्यूल सेवा ने यह जानकारी दी। 

इससे पहले, मास्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने कहा था कि रूसी वायु रक्षा बलों ने कलुगा और मास्को क्षेत्रों में यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि टवर क्षेत्र में एक और ड्रोन रूसी राजधानी की ओर उड़ान भरते समय नष्ट हो गया, जिसमें किसी के हताहत होने या क्षति की सूचना नहीं है।

 गौरतलब है कि हमलों की सूचना मिलते ही, स्थानीय समयानुसार सोमवार देर रात करीब 02:25 बजे मास्को हवाई अड्डे वनुकोवो पर 24 उड़ानें विलंबित हुईं और दो अन्य रद्द कर दी गईं। डोमोडेडोवो हवाई अड्डे पर दो उड़ानों में देरी हुई, शेरेमेतयेवो में 14 और उड़ानों में देरी हुई। 

ये भी पढ़ें:- चीन एससीओ के सदस्यों के साथ कानूनी सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार: Xi Jinping

संबंधित समाचार