
श्रीलंका क्रिकेट हुआ शर्मसार! मैच फिक्सिंग में स्टार खिलाड़ी Sachitra Senanayake गिरफ्तार
By Priya
On
कोलंबो। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सचित्रा सेनानायके को बुधवार को मैच फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। खेल की भ्रष्टाचार जांच ईकाई ने उन्हें गिरफ्तार किया जब सुबह उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया।
तीन सप्ताह पहले अदालत ने उनके विदेश जाने पर रोक लगा दी थी। सेनानायके पर लंका प्रीमियर लीग 2020 के मैचों में फिक्सिंग का आरोप है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर दो खिलाड़ियों को मैच फिक्स करने के लिये उकसाया।
ये भी पढ़ें:- China Open 2023 : सात्विक और चिराग के हारने के साथ चाइना ओपन में भारत चुनौती समाप्त
Comment List