तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन जी-20 शिखर सम्मेलन में पुतिन के साथ हुई बैठक पर करेंगे चर्चा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन भारत में होने वाले आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हाल ही में हुई अपनी बैठक के परिणामों पर चर्चा करेंगे। स्पूतनिक समाचार एजेंसी ने अंकारा में एक राजनयिक सूत्र के हवाले से शुक्रवार को यह खबर दी। एर्दोगन और पुतिन ने रूस के रिसॉर्ट शहर सोची में सोमवार को कई अन्य मुद्दों सहित काला सागर अनाज पहल की स्थिति पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की थी।

 यह पहल जुलाई में समाप्त हो चुकी है। बैठक के दौरान, पुतिन ने कहा कि रूस कुछ हफ्तों में छह अफ्रीकी देशों के लिए मुफ्त अनाज वितरण शुरू करेगा, जबकि एर्दोगन ने कहा कि तुर्की अनाज के प्रसंस्करण और ढुलाई में मदद करने के लिए तैयार है। सूत्र ने कहा कि एर्दोगन यूक्रेन संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान और काला सागर अनाज पहल की बहाली पर रूस के प्रस्तावों की जानकारी देंगे।

सूत्र के अनुसार, एर्दोगन शिखर सम्मेलन के दौरान जी-20 नेताओं के साथ बातचीत करेंगे, जिसमें अनाज सौदे पर काम फिर से शुरू करने के लिए तुर्की और संयुक्त राष्ट्र की पहल पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। तुर्की के राष्ट्रपति की भारत यात्रा शुक्रवार से रविवार तक होगी। 

अठारह जुलाई 2023 को, तुर्की और संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाले काला सागर अनाज पहल, जिससे रूसी सैन्य अभियान के बीच यूक्रेन को पिछले एक वर्ष से अनाज निर्यात करने के लिए एक मानवीय गलियारा प्राप्त था, समाप्त हो गया क्योंकि रूस ने सौदे में अपनी भागीदारी को आगे नहीं बढ़ाया। रूस का कहना है कि इस सौदे में रूसी अनाज और उर्वरक निर्यात को सुविधाजनक बनाने वाले वादे को पूरा नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें:- G20 Summit 2023: दिल्ली दौरे को लेकर Rishi Sunak ने कहा- ‘भारत के दामाद’ के रूप में यह खास...'

संबंधित समाचार