अंबाला में फौजी की हत्या, कानपुर देहात के पैतृक गांव पहुंचा पार्थिव शरीर, हत्यारों ने पत्नी को भेजा ये मैसेज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर देहात के फौजी की अंबाला में हत्या।

कानपुर देहात के फौजी की अंबाला में हत्या कर दी गई। शनिवार को कैलई गांव स्थित फौजी का पार्थिव शरीर पहुंचा। शव देख परिजन फफक रो पड़े।

कानपुर देहात, अमृत विचार। बरौर थाना क्षेत्र के कैलई गांव के सेना के जवान का अंबाला में रेल पटरियों के पास शव पड़ा मिला था। शनिवार को उसके पैत्रिक गांव में बाबा की समाधि के पास कानपुर से आई 17 कुमांऊ बटालियन के सैनिकों के द्वारा सलामी के बाद दाह संस्कार किया गया।

कैलई गांव निवासी पवन शंकर 2008 में सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान समय में वह अंबाला कैंट में 40 एडीएसआर यूनिट में हवलदार के पद पर तैनात थे। उनका शव अंबाला दुखेडी रेल पटरियों के पास पड़ा मिला था। शनिवार को मृतक जवान का शव कैलई गांव आते ही कोहराम मच गया। शव का दाह संस्कार करने के लिए पहले बरसात रूकने का इंतजार किया गया।

थोड़ी देर के लिए जब पानी रूका तो घर के पास स्थित खलिहान में जवान की अंतेष्टि की तैयारी की जाने लगी। जिस पर एसडीएम ने वहां अंतेष्टि संस्कार करने से रोक दिया। जब बरसात ने रूकने का नाम नहीं लिया तब थोड़ा पानी धीमा होते ही कानपुर की 17 कुमाऊँ बटालियन की टुकड़ी के साथ आए।

नायब सूबेदार शंकर सिंह आदि जवानों ने मृतक जवान को घर पर श्रदांजलि देते हुए सलामी दी। उसके बाद शव को कंधे से उठाकर रोड पर खड़े अपने वाहन तक लाए और कैलई हमीरपुर मार्ग पर बाबा की समाधि के पास ले गए और वहां भी सलामी देने के बाद अंबाला आर्मी के आरके शाह व निकम एएस ने शव से तिरंगा हटाकर मृतक जवान के पिता प्रेमशंकर को सौंपा। उसके बाद जवान का दाह संस्कार किया गया। इस मौके पर एसडीएम राजकुमार चौधरी, नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी सहित अन्य तहसीलकर्मी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार