बहराइच: भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, घरों में घुसने लगा पानी

बारिश के बीच तीन स्थानों पर गिरी आकाशीय बिजली, उपकरण जले

बहराइच: भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, घरों में घुसने लगा पानी

अमृत विचार, बहराइच। जिले में रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश सोमवार को भी जारी रही। बारिश के चलते चारो तरफ जल भराव हो गया। लोग घरों में कैद है। बारिश के बीच आकाशीय बिजली कई स्थानों पर गिरी। हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ। भारी बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश कर दिया गया है।

जिले में दो दिन से बारिश हो रही है। लेकिन रविवार रात से शुरू हुई बारिश सोमवार को मूसलाधार बारिश में परिवर्तित हो गई। मूसलाधार बारिश के चलते लोगों के द्वार और सड़क पर पानी भर गया है। लोग घरों में कैद होने पर विवश हैं। चारों तरफ पानी ही पानी दिख रहा है। मेडिकल कॉलेज परिसर तालाब में तब्दील हो गया है। शिवपुर विकास खंड के मुरावनपुरवा गांव में दो स्थान पर बिजली गिर गई। गांव निवासी मनोज तिवारी और राकेश अवस्थी के घर पर आकाशीय बिजली गिरने से घर की लाइन जल गई।

वहीं कैसरगंज में आकाशीय बिजली गिरने से ईंट भट्ठे की चिमनी धराशाई हो गई है। शहर के कई मोहल्लों में लोगों के घरों में पानी भर गया है। भारी बारिश को देखते हुए जिले के स्कूलों को डीएम ने बंद करने के निर्देश दे दिए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने बताया कि सभी परिषदीय विद्यालयों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

जिले के लिए है रेड अलर्ट

जंगल से सटे तराई के बहराइच जनपद को मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही तीन दिन तक लगातार बारिश होने और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। वैज्ञानिक डॉक्टर एमवी सिंह ने बताया कि सभी सतर्कता और बचकर ही बाहर निकलें।

ये भी पढ़ें:- प्रयागराज: बस स्टैंड में रोडवेज चालक ने बस के अंदर लगाई फांसी, मचा हड़कंप

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement