BRS के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तुम्मला नागेश्वर राव कांग्रेस में हुए शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हैदराबाद। तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री तुम्मला नागेश्वर राव शनिवार को यहां कांग्रेस में शामिल हो गए। तुम्मला यहां ताज कृष्णा में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शुरू होने से ठीक पहले शीर्ष कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए। इससे पहले उन्होंने बीआरएस से इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ें - Facebook के मूल डिजाइन ने गलत सूचना रोकने की उसकी नीतियों को पहुंचाया नुकसान 

सूत्रों के अनुसार सत्तारूढ़ पार्टी उन्हें पलेरू निर्वाचन क्षेत्र से का टिकट देने से इनकार कर दिया था। उनके आने से काग्रेस को खम्मम जिले में अपना आधार मजबूत करने में मदद मिलेगी।

तुम्मला खम्मम जिले के एक वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने वर्तमान बीआरएस शासन के दौरान और इससे पहले अविभाजित आंध्र प्रदेश में जब तेलुगु देशम पार्टी सत्ता में थी, तब मंत्री के रूप में कार्य किया था। इस घटनाक्रम ने खासकर राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीआरएस को गहरा झटका दिया है।

ये भी पढ़ें - AIIMS-दिल्ली और म्यूनिख स्थित विश्वविद्यालय के बीच गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

संबंधित समाचार