छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स के जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के हल्बा चौकी में ड्यूटी पर तैनात छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स के जवान ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि जवान चंद्रशेखर यादव (36) 10 अगस्त से हल्बा चौकी में तैनात था और कल रात उसकी मोर्चा में संतरी ड्यूटी लगी हुई थीं।
रात करीब साढ़े 11 बजे चौकी में मौजूद अन्य जवानों ने गोली की आवाज सुनी, तो सभी बाहर की तरफ दौड़े। जवानों ने जाकर देखा तो चंद्रशेखर खून से लथपथ पड़ा था। जवान ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया ये अब तक पता नहीं चल सका है। जवान के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पटेल ने बताया कि जवान के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है। मामले की जांच के बाद ही कारण साफ होने की बात पुलिस कह रही है। जवान धमतरी जिले के रूद्री थाना का रहने वाला था।
ये भी पढे़ं- 'AAP के जीतने पर लागू होगा 'पेसा' कानून', केजरीवाल ने BJP मुख्यालय में जश्न मनाने पर साधा निशाना
