छत्तीसगढ़: मां और उसकी दो बच्चियां नदी में बहीं, एक बच्ची को बचाया, दो की तलाश जारी
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में आज सुबह नारंगी नदी में मां और उसकी दो बच्चियां नदी पार करते समय बह गए, जिनमें एक बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि दो बह गयी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भानपुरी थाना के तहत बाके ग्राम स्थित नारंगी नदी में मां समेत दो बच्चियां नदी पाकर गांव जा रहीं थीं कि अचानक पानी का बहाव तेज होने के कारण नदी में बह गयीं।
जिसमें प्रत्यक्ष दर्शियों ने एक बच्ची को बचा लिया तथा मां और एक बच्ची की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि मां चेरो कश्यप, बेटी सखी और परी कश्यप एनीकट के रस्ते नदी पार कर बैगा के घर जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स के जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
