Bareilly: साइबर ठग रात भर भेजते रहे ओटीपी, किसी से नहीं किया शेयर फिर भी खाते से उड़े 5. 84 लाख
बरेली, अमृत विचार। एक युवक के खाते से साइबर ठगों ने पांच लाख 84 हजार रुपये की ठगी कर ली, जबकि युवक ने मोबाइल पर आया ओटीपी भी किसी को नहीं बताया था। युवक ने साइबर क्राइम थाने में मामले की शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर निवासी धीरेश कुमार ने बताया कि उनके नंबर पर काफी दिनों से अज्ञात नंबर से मेसेज आते थे। उसके बाद उन्हें अहसास होने लगा कि उनके साथ कोई फ्राड होने वाला है। 23 नवंबर को उनके नंबर पर आधार से संबंधित ओटीपी आया, लेकिन वह ओटीपी उन्होंने किसी को शेयर नहीं किया।
उसके बाद रात में सक्सेसफुल सेट एमपिन ऑन योअर इंडिया एप का मेसेज आया। उसके बाद रात में लगातार फोन पर ओटीपी आते रहे, लेकिन उन्होंने कोई भी ओटीपी शेयर नहीं किया, लेकिन खाते से पांच लाख 84 हजार रुपये कट गए। उनकी तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
