सुलतानपुर: नारी शक्ति के हवाले इस साल का लायंस क्लब, नर्जिस जैदी अध्यक्ष तो रागिनी जयसवाल बनी सचिव
सुलतानपुर, अमृत विचार। सामाजिक कार्यों में अग्रणी लायंस क्लब सुलतानपुर सेंट्रल इस साल नारी शक्ति के हवाले रहेगा। नर्जिस जैदी को अध्यक्ष तो रागिनी जायसवाल को सचिव निर्वाचित घोषित किया गया है। रेखा जायसवाल को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। रविवार को दरियापुर स्थित गोल्डन प्लाजा गेस्ट हाउस में लायंस क्लब सुलतानपुर सेंट्रल का शपथ व अलंकरण समारोह आयोजित किया गया।
उद्घाटन की औपचारिकताओं के बाद कार्यकारिणी का गठन किया गया। अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के बाद तीन उपाध्यक्ष पदों पर राजुल कांत, मनोज जायसवाल व सचिन चोपड़ा को घोषणा की गई। क्लब के प्रशासक लायंस सीए सौरभकांत डीजी ने सभी को धन्यवाद देते हुए क्लब को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सभी के एकजुट सहयोग की जरूरत बताई।
यहां पर एक निर्धन परिवार को सिलाई मशीन और दीवानी न्यायालय के लिए एक वाटर कूलर भेंट किया गया। जिसका जल्द ही इंस्टालेशन कराया जाएगा। मौके पर आशेष श्रीवास्तव, आजाद सेठ, सतीष कुमार श्रीवास्तव, तुलिका गुप्ता, जया सेठ, गुरदेव सिंह, मनोहर सिंह, डा. राजीव श्रीवास्तव, जेपी सिंह, सुनील अग्रवाल, शकील अहमद, विनोद जायसवाल आदि रहे।
यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी की 73 जन्मदिन आज: बोले सीएम योगी- यूपी का सौभाग्य कि Modi वाराणसी के सांसद हैं
