
फिल्म 'प्यार है तो है' में डेब्यू करने जा रहे हैं सिंगर हरिहरन के बेटे करण, रिलीज डेट आई सामने
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने गायक हरिहरन के बेटे करण हरिहरन की डेब्यू फिल्म 'प्यार है तो है' 20 अक्टूबर को रिलीज होगी। करण हरिहरन फिल्म 'प्यार है तो है' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार है।
https://www.instagram.com/p/Cxa0cl-xOaX/?hl=en-gb
इस फिल्म में करण हरिहरन के अपोजिट पाणी कश्यप हैं। इनके अलावा फिल्म में अभिषेक दुहन, वीन हर्ष और रोहित चौधरी भी हैं।'प्यार है तो है' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 'प्यार है तो है' का निर्देशन प्रदीप आरके चौधरी ने किया है तो वहीं संजीव कुमार और रणधीर कुमार फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म की कहानी मुकेश शर्मा ने लिखी है। 'प्यार है तो है' 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अमिताभ बच्चन ने करण को पहली फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'प्यार है तो है' का ट्रेलर साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'उज्ज्वल शुरुआत के लिए सभी को शुभकामनाएं।'
ये भी पढ़ें:- Canada–India relations : कनाडा ने भारत की यात्रा परामर्श को किया खारिज, लोगों से की शांति की अपील
Comment List