कनाडा में तलाशी वारंट लेकर गए पुलिस अधिकारी की गोली मारकर की हत्या, दो अधिकारी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ओटावा। कनाडा के वैंकूवर के शहर कोक्विटलम में एक घर पर तलाशी वारंट निष्पादित करते समय एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई और दो अन्य अधिकारी घायल हो गए। पुलिस के एक बयान में कहा गया कि संदिग्ध को भी गोली मारी गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

उन्होंने कहा, “उपस्थित अधिकारियों की एक व्यक्ति के साथ बहस हो गई, जिसके बाद उसने घटनास्थल पर मौजूद चार लोगों को गोली मारी जिसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी।” 

गोली लगने के दौरान, घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक अधिकारी की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने बताया कि इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (आईएचआईटी) को तैनात किया गया है, जो इस घटना की जांच करेगा।

ये भी पढ़ें:- India-Canada Row : कनाडा ने भारत को कई हफ्ते पहले दिए थे सबूत, निज्जर की हत्या पर जस्टिन ट्रूडो ने दोहराया आरोप

संबंधित समाचार