बरेली: पेट्रोल पंप के पास ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, धुआं उठता देख मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली में चौकी चौराहे पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास आज शाम उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब तनिष्क ज्वैलर्स के सामने लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर से अचानक धुआं निकलने लगा। इस बीच देखते ही देखते ट्रांसफॉर्मर से आग की लपटें भी निकलने लगीं। जिसे देखकर पेट्रोल पंप पर मौजूद लोगों के साथ ही अफरा तफरी मच गई।

वहीं घटना कि सूचना तत्काल पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद बिजली विभाग ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बिजली सप्लाई को बंद कर दिया। लेकिन तब तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रांसफॉर्मर में लगी आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें- बरेली: माध्यमिक स्कूलों में होगा गणित और विज्ञान क्लब का गठन

संबंधित समाचार