बरेली: माध्यमिक स्कूलों में होगा गणित और विज्ञान क्लब का गठन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

क्लब गठन के लिए स्कूलों को 10 - 10 हजार रुपये आवंटित

बरेली, अमृत विचार। विज्ञान एवं गणित विषयों के प्रति अधिक रुझान हो और छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित हो, इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से जिले में संचालित सभी 53 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान क्लब गठित किए जाएंगे। क्लब के संचालन के लिए सभी स्कूलों को 10-10 हजार रुपये आवंटित किए गए हैं। स्कूलों में क्लब के माध्यम से छात्रों को इन विषयों के प्रति प्रेरित कर उनकी प्रतिभा को और तराशा जाएगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विभाग को निर्देश जारी किए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक स्कूलों में गठित होने वाले विज्ञान और गणित क्लब के संरक्षक प्रधानाचार्य होंगे। इसमें मार्गदर्शक के तौर पर संबंधित विषय के शिक्षक को शामिल किया जाएगा। इसका अध्यक्ष कक्षा 11 का वह मेधावी होगा, जिसे हाईस्कूल में विज्ञान और गणित में सर्वाधिक अंक प्राप्त हुए होंगे और सचिव कक्षा 10 का वह छात्र होगा, जिसके कक्षा नौ में विज्ञान और गणित में सबसे अधिक नंबर आए होंगे। आठवीं में इन विषयों में सबसे ज्यादा अंक लाने वाले छात्र सहायक सचिव और सदस्य कक्षा 10 एवं 11 के वे छात्र होंगे जिन्होंने कक्षा 9 और 10 में इन दोनों विषयों में दूसरा स्थान प्राप्त किया हो। 

क्लब के गठन से छात्रों में तार्किक दृष्टिकोण, समस्या समाधान और गणित के सिद्धांतों को रोचक ढंग से सीखने का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि सभी राजकीय माध्यमिक स्कूलों में क्लब का गठन किया जाना है। इस संबंध में सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर पालिका ने नाले पर बनाई पुलिया...दबंगों ने तोड़ी, वारदात CCTV में कैद

संबंधित समाचार