बरेली: नगर पालिका ने नाले पर बनाई पुलिया...दबंगों ने तोड़ी, वारदात CCTV में कैद
बरेली, अमृत विचार। आंवला में बेहटा जुनू और अवादानपुर के निवासियों के आने-जाने वाले सरकारी रास्ते पर दो दिन पहले नगर पालिका ने पुलिया बनाई, लेकिन दबंगों ने रात में ही तोड़ दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने अधिकारियों से मामले में शिकायत की है।
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता गौरव खंडूजा ने बताया कि मार्ग किनारे उनका खेत है। दबंग उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी वसूलना चाहते हैं। आरोपी खुलेआम धमकाते हैं कि रुपये दो नहीं तो अपनी जमीन छोड़कर भाग जाओ। इस वजह से वह सरकारी मार्ग को तहस-नहस करता रहता है ताकि कोई ग्राहक रास्ते का संकट होने से उनकी जमीन न खरीद सके। उन्होंने बताया कि अवादानपुर को जाने वाले इस सरकारी मार्ग के नाले पर पुलिया पहले से बनी थी, लेकिन आरोपी ने उसे तोड़ दिया था।
अफसरों के निर्देश पर नगर पालिका ने गुरुवार शाम पुलिया बनाकर तैयार की, लेकिन दबंग ने रात 8:40 मिनट पर उसे तोड़ दिया। यहां तक कि आरोपी दो क्विंटल सरिया और सरकारी सामान चोरी कर ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। आरोपी के खिलाफ थाने में नामजद एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। पीड़ित गौरव ने आरोपी पर भविष्य में हत्या करने की आशंका जताकर सुरक्षा की गुहार पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से लगाई है।
