अमित शाह मंगलवार को उत्तर क्षेत्रीय परिषद की अमृतसर में आयोजित बैठक की करेंगे अध्यक्षता

अमित शाह मंगलवार को उत्तर क्षेत्रीय परिषद की अमृतसर में आयोजित बैठक की करेंगे अध्यक्षता

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को अमृतसर में होने वाली उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उत्तर क्षेत्रीय परिषद में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और लद्दाख शामिल हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, परिषद की 31वीं बैठक 26 सितंबर को पंजाब के अमृतसर में होगी। 

विज्ञप्ति में कहा गया कि परिषद में भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड, पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्धता, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत सड़कों का निर्माण, पुनगर्ठित राज्यों के बीच जल बंटवारा, अवसंरचना विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसमें कहा गया कि भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण और वन मंजूरी, ‘उड़ान’ योजना के तहत क्षेत्रीय संपर्क सहित क्षेत्रीय परिषद के आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। 

उत्तर क्षेत्रीय परिषद के सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्री अपने दो वरिष्ठ मंत्रियों के साथ और केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यापाल या प्रशासक बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक का हिस्सा होंगे।

देश में कुल पांच क्षेत्रीय परिषद हैं जिनका गठन राज्य पुनर्गठन अधिनियम-1956 की धारा 15 से 22 के तहत 1957 में किया गया था। केंद्रीय गृह मंत्री प्रत्येक परिषद के पदेन अध्यक्ष होते हैं और हर साल बारी-बारी से मेजबान राज्य के मुख्यमंत्री उपाध्यक्ष होते हैं। 

ये भी पढे़ं- वह दिन दूर नहीं, जब ‘वंदे भारत’ रेलगाड़ियां देश के हर हिस्से को जोड़ेंगी: PM मोदी 

 

 

Post Comment

Comment List