Asian Games Hangzhou 2023 : एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड, श्रीलंका को 19 रन से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

हांगझोऊ। चीन में चल रहे एशियाई खेलों के 19वें संस्करण में भारत ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। सोमवार को हांगझोऊ के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 19 रनों से हराया। यह भारत का एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट में पहला मेडल है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले ही प्रयास में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इस मैच में 117 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम आठ विकेट पर 97 रन ही बना सकी।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए और श्रीलंका को 117 रन का टारगेट दिया। टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन बना सकी।

दोनों टीमें इस प्रकार है..
भारत : स्मृति मांधना, शेफ़ाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकर,तितास साधु,राजेश्वरी गायकवाड़ ।

श्रीलंका : चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), विश्मी गुणारत्ना, नीलाक्षी डिसिल्वा, हसिनी परेरा, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका रनावीरा, इनोशी प्रियदर्शिनी, कविशा दिलहारी, ओशादी रनासिंघे, सुगंधिका कुमारी।

ये भी पढ़ें : Asian Games 2023: भारत की 10 मीटर एयर राइफल टीम ने विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण पदक

संबंधित समाचार