Asian Games 2023: भारत की 10 मीटर एयर राइफल टीम ने विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण पदक
By Moazzam Beg
On
हांगझोउ। भारतीय पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम ने सेमवार को यहां एशियाई खेलों में निशानेबाजी प्रतियोगिता के दूसरे दिन विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल, ओलंपियन दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन दौर में 1893.7 के कुल स्कोर के साथ 1893.3 अंक के पिछले विश्व रिकॉर्ड में सुधार किया।
पिछला विश्व रिकॉर्ड एक महीने से भी कम समय पहले चीन की टीम ने अजरबेजान के बाकू में विश्व चैंपियनशिप के दौरान बनाया था। रुद्रांक्ष ने 632.5, तोमर ने 631.6 और पंवार ने 629.6 अंक बनाए। दक्षिण कोरिया ने कुल 1890.1 अंक के साथ रजत पदक जीता जबकि 1888.2 अंक के साथ कांस्य पदक चीन की झोली में गया।
ये भी पढे़ं- IND vs AUS 2nd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया, सीरीज भी जीत