
सहस्त्रताल मतलब The Lake of Gods, रहस्यों से भरा एक ट्रैक
हल्द्वानी, अमृत विचार। आज हम जिस ट्रैक के बारे में आपको बताएंगे वो एक बड़ा और लाजवाब ट्रैक है। इसके लिए आपके पास भरपूर समय के साथ धैर्य, हिम्मत और स्टेमिना चाहिए। हम जिस ट्रैक की बात कर रहे हैं इसके लिए आपको गढ़वाल मंडल पहुंचना होगा और जगह का नाम है सहस्त्र ताल। जी हां यह गढ़वाल का सबसे गहरा और बड़ा ताल है।
सहस्त्र ताल का ट्रैक 45 किलोमीटर का एक तरफ है। जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 4600 मीटर है। यह ट्रैक उत्तरकाशी के कमद 7 रात और 8 दिन का है। टिहरी और उत्तरकाशी जिले के बॉर्डर पर मौजूद सहस्त्र ताल सैकड़ों ताल का समूह। इस ट्रैक पर 10 से 11 ताल मिल जाते हैं।
खास बात यह भी है कि दावा किया जाता है इस ट्रैक पर पांडव भी गए थे। जिनके ट्रैक पर जाने के कई चिह्न इस ट्रैक पर मिल जाते हैं। इसी वजह से इस ट्रैक के बीच में पांडरा बुग्याल भी है। जिसमें शिवलिंग मिल जाते हैं। सहस्त्रताल ट्रैक करीब 45 किमी का ट्रैक एकतरफा है। सहस्त्रताल उत्तरकाशी और टिहरी के बॉर्डर पर है। जिसमें से एक धारा उत्तरकाशी के पिलंगना और टिहरी के भिलंगना में मिलती है। बाद में दोनों धारा भागीरथी में एक साथ हो जाती हैं।
इस ट्रैक के लिए ऋषिकेश से पहले उत्तरकाशी आना होता है। जो कि ऋषिकेश से करीब 170किमी की दूरी पर है। इसके बाद उत्तरकाशी से कमद जो कि 50 किमी दूरी तक गाड़ी से पहुंचना होता है। कमद से बेलाखाल जो कि केदारनाथ जाने का पुराना रास्ता रहा है। इसके बाद कुश कल्याणी, क्यार्की बुग्याल, लिंगताल और यहां से 2 किमी की दूरी पर है सहस्त्रताल। यह ट्रैक सितंबर में करना ज्यादा बेहतर होता है।
यहां पर ब्रह्रमकमल से लेकर कई दुर्गम फूल और जड़ी बूटियां मिलती हैं। जिनकी सुगंध और प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है। जिससे आप खुद को प्रकृति की गोद में पहुंचा हुआ महसूस करेंगे। ऐसी मान्यता है कि इस मार्ग पर पांडव भी जा चुके हैं। जिस कारण इसके रास्ते में पांडरा बुग्याल मिलता है। जहां कई शिवलिंग मिलते हैं। इन पर प्राकृतिक झरने गिरते रहते हैं। इस जगह पर पांडवों ने जौं की खेती की थी। क्यार्की में कुदरती पानी के बीच पांडवों के खेत भी मिलते हैं बताया जाता है कि इस जगह पर पांडवों ने खेती की थी। इस ट्रैक पर जाने के लिए आपको 20 से 22 हजार का खर्चा वहन करना होगा। और खाने-पीने की व्यवस्था खुद से ही करनी होती है। साथ ही मेडिकल फिट लोगों को ही इस ट्रैक पर जाने की सलाह दी जाती है।
Comment List