
Kanpur Dehat News: अव्यवस्था से जौरवा गौशाला में एक गोवंश की मौत, हरा चारा न मिलने से हो थी बीमार
कानपुर देहात में अव्यवस्था से जौरवा गौशाला में एक गोवंश की मौत।
कानपुर देहात में अव्यवस्था से जौरवा गौशाला में एक गोवंश की मौत हो गई। कानपुर देहात में अव्यवस्था से जौरवा गौशाला में एक गोवंश की मौत।
कानपुर देहात, अमृत विचार। डीएम के सख्त निर्देशों के बावजूद जिले की गौशालाओं मंे व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। हरा चारा न मिलने व कीचड़ युक्त पानी पीने समेत अन्य खामियों के चलते जौरवा गौशाला में एक गोवंश की मौत हो गई। वहीं जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते शव को आवारा कुत्ते नोचते रहे। बीडीओ ने लापरवाही पर केयरटेकर को हटाने के निर्देश दिए हैं।
संदलपुर विकासखंड क्षेत्र के जौरवा गांव में बनी गौशाला में चारा-पानी का समुचित इंतजाम न होने के कारण गोवंश लगातार दम तोड़ रहे हैं। यहां एक माह के अंदर चार गोवंशों की मौत हो चुकी है। मौजूदा समय में गौशाला में केवल 38 गोवंश ही बचे हैं। गौशाला में गोवंशों को सूखा भूसा ही दिया जा रहा है। जिससे वह कुपोषित होकर मरणासन्न हो रहे हैं।
वहीं पीने के लिए साफ पानी की भी व्यवस्था नहीं है। गोवंश परिसर के गड्ढे में भरे कीचड़ युक्त पानी पीने को मजबूर होते हैं। इन्हीं खामियों के चलते मंगलवार रात गौशाला में एक गोवंश की मौत हो गई। जानकारी होने पर पशु चिकित्सक डॉ. अजय द्विवेदी मौके पर पहुंचे तो गौशाला के गेट का ताला बंद मिला और केयर टेकर मौके से नदारद था। वहीं मृत गौवंश को कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे थे। पशु चिकित्सक ने इसकी सूचना बीडीओ संदलपुर को दी।
उन्होंने एडीओ पंचायत व प्रधान को कड़ी चेतावनी दी। जिसके बाद प्रधान प्रतिनिधि आशीष कुमार व केयर टेकर जय सिंह करीब एक दो घंटे बाद पहुंचे और गौशाला में बंद ताला खोला। कागजी कार्रवाई के बाद मृत गोवंश का शव जेसीबी मशीन से परिसर में ही दफन करा दिया गया। एडीओ पंचायत ने गौशाला में जांच की तो मौके पर नादों में केवल सूखा भूसा ही मिला। साथ ही पेयजल की समुचित व्यवस्था भी नहीं पाई गई। उन्होंने खामियों की रिपोर्ट बीडीओ को दी है।
जौरवा गौशाला में व्याप्त खामियों के प्रति केयर टेकर की लापरवाही मिली है। जिसे हटाने के निर्देश पंचायत सचिव को दिए गए हैं। व्यवस्थाओं को दुरस्त कराया जाएगा।- धनप्राप्त यादव बीडीओ संदलपुर
Comment List