Banda News: झाड़ियों में पड़ी मिली युवती की सिर कटी लाश, दुष्कर्म की जताई जा रही आशंका, जांच में जुटी पुलिस
बांदा में झाड़ियों में पड़ी मिली युवती की सिर कटी लाश।
बांदा में झाड़ियों में युवती की सिर कटी लाश पड़ी मिली। लोगों ने दुष्कर्म करने के बाद हत्या की आशंका जताई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।
बांदा, अमृत विचार। एक अज्ञात युवती की सिर काटकर निर्मम हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। सुबह लोगों ने शव पड़ा हुआ देखा तो हड़कंप मच गया। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है।
अज्ञात 35 युवती की सिर काट कर हत्या कर दी कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शव को मटौध थाना क्षेत्र के चमरहा रोड स्थित झाड़ियों में फेक कर फरार हो गए। बुधवार की शाम वहां से गुजर ग्रामीणो ने शव पड़ा देखा तो हडकंप मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणो की भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी चौकीदार को दी गई। चौकीदार की सूचना पर एसपी अंकुर अग्रवाल एएसपी लक्ष्मी निवास मित्र मौके पर पहुंच गए।
घटनास्थल का मौका मुआयना किया। फोरेसिक टीम ने नमूने लिए। वही डाग स्क्वायड और सर्विलास ने पड़ताल किया। ग्रामीणो ने आशंका जताई है कि पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा का कहना है कि महिला का सिर कटा शव बरामद किया गया है। इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
