मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, तीन की मौत, पांच घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र में आज मजदूरों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली एक जानवर को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गयी। घटना के चलते ट्रैक्टर चला रहे किसान और दो नाबालिग मजदूरों की मृत्यु हो गई और तीन नाबालिग समेत पांच अन्य घायल हो गए। 

ठीकरी के थाना प्रभारी विक्रम सिंह बामनिया ने बताया कि खेत में मजदूरों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली कुआं-कपालिया खेड़ी रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के चलते ट्रैक्टर चला रहे किसान अमित पाटीदार (35) और दो मजदूर अनिल (12) तथा सजन (16) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। दुर्घटना में ममता, बायली, रविता, कविता और खेल सिंह घायल हुए हैं। समस्त मजदूर जिले के निवाली थाना क्षेत्र के निवासी थे। 

घायलों को ठीकरी के शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल बड़वानी रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि किसान अनिल पाटीदार मजदूर को लेकर खेत में कपास की फसल काटने ले जा रहा था। इसी दौरान एक पुलिया के मोड़ पर सूअर सामने आ गया। इसे बचाने के लिए तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पुलिया के नीचे जा गिरा। उन्होंने बताया कि ठीकरी स्थित शासकीय अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। 

ये भी पढे़ं- एयर इंडिया ने तेल अवीव की उड़ानें 14 अक्टूबर तक की रद्द 

 

 

संबंधित समाचार