बहराइच: कल कोर्ट में देनी थी गवाही, आज घर में मृत मिली किशोरी, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के खरचहा गांव निवासी एक किशोरी के बहन का अपहरण 6 माह पूर्व हो गया था। उसे मामले में किशोरी चश्मदीद गवाह थी। अपहरण को पुलिस शुक्रवार को बरामद कर कोर्ट में पेश करने वाली थी जिसमें बहन का गवाह होना था। लेकिन इससे पूर्व ही वह घर में मृत मिली। मां ने आरोपी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके की जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खरचहा गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी घर में कमरे में अकेली बुधवार रात को सोने के लिए गई। जबकि मां बंगले में मवेशियों की सुरक्षा में छोटे बच्चों के साथ सो रही थी। गुरुवार सुबह किशोरी कमरे से बाहर नहीं निकली। इस पर मां ने घर में जाकर देखा तो बेटी जमीन पर मृत मिली थी। बेटी को मृत देख मां रोने लगी। उसने रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी। किशोरी के मौत की जानकारी हुजूरपुर पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर गांव पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उधर किशोरी की मां ने कैसरगंज कोतवाली के गोडहिया नंबर एक निवासी रमेश पर गवाही न हो सके, इसके लिए बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि छह माह पूर्व किशोरी अपनी बहन के साथ गोंडा के कर्नलगंज में मेले में शामिल होने गई थी। वापस आते समय गांव से कुछ दूरी पर वह पानी पीने लगी जबकि उसकी बहन आगे जा रही थी। तभी रमेश ने उसकी बहन का अपहरण कर लिया था। उसी मामले में मृत किशोरी गवाह थी।

इस मामले में होनी थी गवाही

मृत किशोरी की बहन का छह माह पूर्व अपहरण हो गया था। मां की तहरीर पर पुलिस ने कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गोड़हिया गांव निवासी रमेश के विरुद्ध केस दर्ज किया था। उस मामले में मृत किशोरी चश्मदीद गवाह थी। छह माह बाद पुलिस किशोरी को बरामद कर शुक्रवार को कोर्ट में गवाही लेना चाहती थी। लेकिन उससे पूर्व ही किशोरी अपने घर में मृत मिली। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: विश्व अर्थराइटिस दिवस पर बोले डीएम, कहा- गठिया की रोकथाम के लिए जागरुकता जरूरी

संबंधित समाचार