IND vs PAK World Cup 2023 : भारतीय गेंदबाजों का कमाल, पाकिस्तान 191 रन पर ऑलआउट
अहमदाबाद। आईसीसी विश्व कप के अहम मुकाबले में भारत ने शनिवार को टॉस जीत कर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। नीले रंग के समंदर में तब्दील नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने सिक्का उछाला जिसका परिणाम उनके पक्ष में रहा। भारतीय टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई है। वह ईशान किशन के स्थान पर रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। उधर, बाबर आजम की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान को 191 पर ऑलआउट कर दिया।
IND vs PAK World Cup 2023 LIVE Updates:
5: 25 PM : रोहित ब्रिगेड को मिला आसान टारगेट
पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है। पाकिस्तानी टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 42.5 ओवरों में 191 रनों पर सिमट गई। बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए। रिजवान-बाबर ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
A cracker of a bowling performance from #TeamIndia! 👌 👌
Jasprit Bumrah, Kuldeep Yadav, Ravindra Jadeja, Hardik Pandya & Mohd. Siraj share the spoils with 2️⃣ wickets each!
Scorecard ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/omDQZnAbg7
- पाकिस्तान को 9वां झटका लगा है। हसन अली बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। हसन का कैच शुभमन गिल ने लपका। पाकिस्तान का स्कोर 40.1 ओवर्स में 9 विकेट पर 187 रन है।
- पाकिस्तान टीम का आठवां विकेट गिर चुका है। हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद नवाज को पवेलियन भेज दिया है। नवाज ने 14 गेंदों पर चार रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 40 ओवरों के बाद आठ विकेट पर 187 रन है।
- शादाब खान को भी जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया। शादाब ने दो रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 171 रन है।
- जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर दिया। रिजवान ने 69 गेंदों पर 49 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे। 34 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर छह विकेट पर 168 रन है।
- कुलदीप ने एक और सफलता दिलाई है। कुलदीप ने इफ्तिखार अहमद को बोल्ड कर दिया। पाकिस्तान का स्कोर 33 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 166 रन है।
4:37 PM : भारत को चौथी सफलता मिली
कुलदीप यादव ने भारत को चौथी सफलता दिलाई है। सऊद शकील को उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट किया। शकील ने 6 रन बनाए। मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था, जिसके बाद रोहित ने सफल डीआरएस लिया। पाकिस्तान का स्कोर 32.2 ओवरों में चार विकेट पर 162 रन है।
4:20 PM : बाबर आजम आउट
भारतीय टीम को बड़ी सफलता मिल गई है। बाबर आजम को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। बाबर ने 58 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे।
BOWLED HIM!
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
Mohd. Siraj breaks the partnership 🙌
He gets the wicket of Babar Azam.
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #TeamIndia | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/cuc1afKhJ2
4:02 PM : पाकिस्तान को तीसरा झटका, बाबर-रिजवान जमे
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर जम चुके हैं। पाकिस्तान का स्कोर 26 ओवर्स के बाद दो विकेट पर 128 रन है।
3:08 PM : हार्दिक पांड्या ने इमाम को पवेलियन भेजा
हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को आउट कर दिया है। इमाम ने 38 गेंदों पर 36 रन बनाए और उनका कैच केएल राहुल ने लपका। पाकिस्तान का स्कोर 12.3 ओवरों के बाद दो विकेट पर 73 रन है।
Edged & taken!
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
Vice-captain Hardik Pandya strikes & #TeamIndia get their second wicket 🙌
Imam-ul-Haq departs.
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #TeamIndia | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/NENRszs31q
2:42 PM : पाकिस्तान को पहला झटका
पाकिस्तान को पहला झटका लग चुका है। अब्दुल्ला शफीक को मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। अब्दुल्ला ने 20 रन बनाए।अब्दुल्ला ने श्रीलंका के खिलाफ 113 रन बनाए थे।
L.B.W! 😎
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
Mohd. Siraj gets the opening wicket for #TeamIndia!
Pakistan lose Abdullah Shafique.
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/WJIsgxs4Ig
1: 34 PM : भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
🚨 Toss & Team Update 🚨
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
Captain @ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against Pakistan.
1⃣ change for India as Shubman Gill is named in the team.
Here's our Playing XI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/8itXCZA4xy
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ
टॉस से पहले अरिजीत ने किया परफॉर्म
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बॉलीवुड सिंगर्स की परफॉर्मेंस हुई। हालांकि इसका लाइव टेलीकास्ट नहीं हुआ। मैदान में अरिजीत सिंह, सुनिधी चौहान और शंकर महादेवन ने परफॉर्म किया।
1:25 PM : टीम इंडिया नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंची...देखें तस्वीरें
READY! 🙌
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #TeamIndia | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/NEGucWYnhO
1:10 PM : कुछ देर बाद शुरू होगा टॉस
कुछ देर बाद शुरू होगा लाइव एक्शन, टॉस भी कुछ देर में होगा।
Inching closer to LIVE action! ⌛️ 🧢
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #TeamIndia | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/LqZXiEr1t1
सचिन तेंदुलकर, दिनेश कार्तिक-अनुष्का शर्मा भी अहमदाबाद पहुंचे
वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अहमदाबाद पहुंच गए हैं। सचिन के अलावा दिनेश कार्तिक और अनुष्का शर्मा भी शनिवार सुबह पहुंचे। अनुष्का को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया।
अहमदाबाद में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, एक लाख से ज्यादा दर्शक देखेंगे मैच
अहमदाबाद में आज भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 11 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हैं। स्टेडियम में आज एक लाख से ज्यादा दर्शक मैच देखेंगे। स्टेडियम के बाहर दर्शकों की भारी भीड़ है।
This not a FOOTBALL match or Any CONCERT, this is a CRICKET match.
— ᴘʀᴀᴛʜᴍᴇsʜ⁴⁵ (@45Fan_Prathmesh) October 14, 2023
Massive Blue Crowd for supporting Rohit Sharma & Team India 🇮🇳.#INDvsPAK pic.twitter.com/NxnJOhKkgg
ये भी पढ़ें : IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच देखने अहमदाबाद पहुंचीं अनुष्का शर्मा, सचिन संग दिए पोज...देखें VIDEO
