बरेली: पत्नी मायके से टेंपो लेकर नहीं आई तो दिया तलाक, चार लोगों पर FIR
बरेली, अमृत विचार। बारादरी क्षेत्र में युवक ने मायके से टेंपो न लाने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया। दोनों साढ़े आठ साल पहले प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि चचिया ससुर ने अश्लील हरकतें की। बारादरी पुलिस ने पति, सास, ससुर और चचिया ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
महिला ने बताया कि उसने 31 मार्च 2015 को प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से ही पति, सास, ससुर और चचिया ससुर आए दिन दहेज में टेंपो खरीदने के लिए दो लाख रुपये की डिमांड करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करते और ठीक से खाना भी नहीं देते थे।
जब उसने इस बारे में माता-पिता को बताया तो बड़ी मुश्किल से उन्होंने 15 हजार रुपये पति को दिए। इसके बाद भी पति और ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए। 15 जून 2023 को एकराय होकर पति, सास, ससुर और चचिया ससुर ने दहेज की मांग पूरी न होने पर लात घूसों से मारपीट की।
आरोप है कि चचिया ससुर ने अश्लील हरकतें की। मोहल्ले वालों ने किसी तरह बचाया। यह देख पति ने तीन तलाक देकर सात साल और एक साल की बेटियों के साथ घर से निकाल दिया। एसएसपी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- बरेली: SSP ने 52 चौकी इंचार्ज बदले, अनाथालय में बच्ची से छेड़छाड़ मामले में बिहारीपुर चौकी इंचार्ज भी हटाए
