हल्द्वानी: जिस जेल से भागा छोटा राजन का गुर्गा, हल्द्वानी से वहीं ले गई महाराष्ट्र पुलिस
हल्द्वानी, अमृत विचार। मुंबई के खोजी पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या में उम्र कैद की सजा काट रहा डॉन छोटा राजन का गुर्गा दीपक सिसौदिया महाराष्ट्र की अमरावती जेल में कैद था। पिछले साल पैरोल लेकर वो फरार हो गया और अब करीब 22 महीने बाद दीपक के दिन-रात उसी अमरावती जेल में कटेंगे, जहां से वो भागा था।
मुंबई के खोजी पत्रकार जेडे की हत्या में सजायाफ्ता दीपक सिसौदिया जनवरी 2022 में फरार हो गया था। दीपक सिसौदिया हल्द्वानी का रहने वाला है और छोटा राजन गैंग का वो गुर्गा था। उसने जेडे के हत्यारों को हथियार उपलब्ध कराए थे। मुंबई कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
तब से वह महाराष्ट्र की अमरावती सेंट्रल जेल में बंद था। जनवरी 2022 में उसे 45 दिन की पैरोल दी गई थी। वो हल्द्वानी आया और फिर गायब हो गया। पैरोल खत्म होने पर भी जब वह अमरावती जेल नहीं पहुंचा तो महाराष्ट्र पुलिस हल्द्वानी पहुंची और हल्द्वानी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।
तमाम प्रयासों के बावजूद वो गिरफ्त में नहीं आया तो उस पर जुलाई 2023 में उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया। इसी वर्ष सितंबर में दीपक को कुमाऊं की एसटीएफ ने बनबसा रेलवे स्टेशन से पकड़ा। तब से वो उप कारागार हल्द्वानी जेल में बंद था।
रविवार को एसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में महाराष्ट्र पुलिस दीपक सिसौदिया को लेने हल्द्वानी पहुंची। रविवार को पुलिस ने कोतवाली में आमद कराई और सोमवार सुबह कोतवाली पुलिस के साथ जेल पहुंची। यहां से दीपक सिसौदिया को अपने साथ लेकर वापस कोतवाली पहुंची। यहां रवानगी दर्ज कराने के बाद महाराष्ट्र पुलिस दीपक को लेकर सेंट्रल जेल अमरावती के लिए रवाना हो गई।
नैनीताल जिले में दीपक के खिलाफ दो मुकदमें थे। दोनों में सिसौदिया को बेल मिल चुकी थी। महाराष्ट्र पुलिस ने पहले उनसे संपर्क किया था। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम कुमाऊं में होने के गारद नहीं मिल सकी। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस अपनी गारद लेकर पहुंची और सिसौदिया को अपने साथ ले गई।
-प्रमोद पांडे, जेल अधीक्षक
