मध्य प्रदेश चुनाव: बीजेपी ने जारी की 92 उम्मीदवारों की सूची, विजयवर्गीय के बेटे का टिकट कटा
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 92 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी है। वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट कट गया है। इंदौर-3 से राकेश गोलू शुक्ल को बीजेपी ने मैदान में उतारा है। आकाश विजयवर्गीय फिलहाल इंदौर-3 से बीजेपी विधायक हैं।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। (2/2) pic.twitter.com/CKGwe5vTrC
— BJP (@BJP4India) October 21, 2023
ग्वालियर पूर्व से माया सिंह, हट्टा (अजा) से उमा खटीक, रैगांव(अजा) से प्रतिमा बागरी, चित्रांगी (अजजा) से राधा सिंह, मंडला (अजजा) से संपतिया उईके और बालाघाट से मौसम बिसेन को उम्मीदवार बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh Election: मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरु
