जयपुर: बेटों और पत्नी सहित आभूषण व्यवसायी ने लगाई फांसी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जयपुर। राजस्थान में राजधानी जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में ब्याज माफियाओं से त्रस्त होकर एक आभूषण व्यवसायी ने परिवार सहित फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आभूषण व्यवसायी जयपुर के राधिका विहार में निवासरत यशवंत (45) ने व्यवसाय बढ़ाने के लिए ब्याज माफियाओं से कर्जा लिया था, लेकिन …

जयपुर। राजस्थान में राजधानी जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में ब्याज माफियाओं से त्रस्त होकर एक आभूषण व्यवसायी ने परिवार सहित फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आभूषण व्यवसायी जयपुर के राधिका विहार में निवासरत यशवंत (45) ने व्यवसाय बढ़ाने के लिए ब्याज माफियाओं से कर्जा लिया था, लेकिन वह समय पर ब्याज नहीं चुका पा रहा था।

उनकी धमकियों से परेशान होकर शुक्रवार रात किसी समय उसने अपनी पत्नी ममता और दो बच्चों भारत और अजीत सहित फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बताया जाता है कि इस संबंध में दो तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर मामले की तफ्तीश कर रही है।

संबंधित समाचार