विश्व कप में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा बतौर कप्तान बाबर आजम का भविष्य, पीसीबी ने दिए संकेत 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली।  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को संकेत दिया कि मौजूदा विश्व कप में अगर पाकिस्तानी टीम नाकाम रहती है तो बाबर आजम को कप्तानी गंवानी पड़ सकती है। पाकिस्तान को विश्व कप में बने रहने के लिये शुक्रवार को चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका को हर हालत में हराना होगा। इसमें हारने पर सेमीफाइनल में प्रवेश की उसकी सारी उम्मीदें खत्म हो जायेंगी।

पीसीबी ने एक बयान में कहा, कप्तान बाबर आजम और टीम प्रबंधन की मीडिया में हो रही आलोचना को लेकर बोर्ड के रवैये का जहां तक सवाल है तो हम पूर्व क्रिकेटरों से सहमत हैं कि कामयाबी और नाकामी खेल का हिस्सा हैं । कप्तान बाबर आजम और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को आईसीसी विश्व कप 2023 के लिये टीम तैयार करने की पूरी आजादी दी गई थी।

उन्होंने कहा, विश्व कप में टीम के प्रदर्शन को देखते हुए आगे बोर्ड वही फैसले लेगा जो पाकिस्तान क्रिकेट के हित में है । इस समय पीसीबी प्रशंसकों, पूर्व खिलाड़ियों और संबंधित पक्षों से टीम के साथ खड़े रहने का आग्रह करता है । लगातार तीन पराजय झेल चुकी पाकिस्तान के पांच मैचों में चार अंक हैं। अफगानिस्तान से आठ विकेट से मिली हार के बाद बाबर को कप्तानी से हटाने की मांग जोर पकड़ रही है। एक सूत्र ने बताया, पाकिस्तान अगर बाकी सारे मैच जीतकर विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनाता है तो ही बाबर की कप्तानी बच सकेगी । इसके बावजूद भी उसे सिर्फ टेस्ट कप्तान बनाये रखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें : World Cup 2023 : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला, बाबर आजम की कप्तानी खतरे में 

संबंधित समाचार