कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए BJP ऑपरेशन कमला का कर रही प्रयास : CM सिद्धारमैया

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए ऑपरेशन कमला का प्रयास कर रही है, लेकिन सफल नहीं होगी। यह बयान कांग्रेस विधायक रविकुमार गौड़ा के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार को हटाने वाली एक टीम सिद्धारमैया सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये का लालच देने का काम कर रही है।

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी ने कहा- शहादत पर भेदभाव अग्निवीरों के बलिदान का अपमान

गौड़ा ने यह भी दावा किया कि चार विधायकों से संपर्क किया गया है और एक मंत्री पद का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा, "इस संबंध में साक्ष्य जल्द ही साझा किए जाएंगे।" सिद्धारमैया ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस विधायकों पर ऑपरेशन कमला चलाने में कभी सफल नहीं होगी।

गौड़ा ने कांग्रेस विधायकों को लुभाने के लिए भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा के पूर्व पीए के शामिल होने का भी आरोप लगाया था। गौड़ा ने यह भी दावा किया था कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री के रूप में उनके 2.5 साल के कार्यकाल के बाद श्री सिद्धारमैया की जगह मुख्यमंत्री बनेंगे। 

ये भी पढ़ें - अडाणी के बंदरगाहों पर कांग्रेस ने कहा- यह है मित्रवादी पूंजीवाद का सटीक मामला

संबंधित समाचार