हरदोई: PET परीक्षा के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई, बिहार का रहने वाला है साल्वर
हरदोई। PET परीक्षा के दौरान सेट जेम्स परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाला आया एक व्यक्ति को केंद्र पर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर पता चला कि यह व्यक्ति बिहार से दूसरे व्यक्ति के नाम पर परीक्षा देने आया था। नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर बायोमैट्रिक हाजिरी के दौरान मशीन ने परीक्षार्थी के चेहरे को मिस मैच कर दिया। उसके अंगुलियों के निशान व रेटिना भी मैच नहीं हो रहे थे। ऐसी स्थिति में केंद्र वालों ने प्रशासन व पुलिस को सूचना दी।
कड़ाई से पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम रोशन लाल बताया जो पटना बिहार का रहने वाला था। वह सेंट जेम्स स्कूल में अविनाश कुमार के स्थान पर रोल नंबर 01974869 पर परीक्षा देने आया था। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस हेराफेरी में कौन लिप्त है?
साल्वर के तार कहां से जुड़े थे इसकी जांच की जा रही है। पकड़े गए व्यक्ति का मोबाइल को कब्जे में लेकर साइबर सेल द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। पूरे मामले को उच्चाधिकारियों ने शासन को अवगत करा दिया है। जिले में मुन्नाभाई के पकड़े जाने की खबर से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है।
पकड़ा जाएगा परीक्षार्थी
साल्वर के पकड़े जाने के बाद शासन प्रशासन सक्रिय हो गया है। जल्द ही मूल परीक्षार्थी को पकड़ कर पूरे मामले की जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें -महाकुंभ 2025: मौनी अमावस्या पर संगम में छह करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी
