Festival Season: गलती से भी भीड़ वाले बाजार में लेकर न निकले बाइक व कार, करना पड़ेगा जाम का सामना, ट्रैफिक प्लान जारी
बरेली, अमृत विचार। धनतेरस तक गाड़ी लेकर शहर के बाजारों में जाने से बचें वरना जाम के शिकार होकर आप मिनटों के सफर घंटों में करेंगे। इसको लेकर वहीं पुलिस दावा कर रही है कि आठ से दस नवंबर तक त्योहारों को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने बड़े वाहनों की नो एंट्री कर दी है। साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। बाजार में दीपावली और धनतेरस को देखते हुए खरीदारों की भीड़ बढ़ रही है। लोगों को जाम से बचने, सुगम और सुरक्षित शॉपिंग के लिए एसपी राम मोहन सिंह ने ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। लेकिन यह प्लान हर बार की तरह इस बार भी धड़ाम होता नजर आए रहा है।
एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया कि तीन पहिया, चार पहिया और ई रिक्शा के लिए डायवर्जन रूट तैयार किया गया है। मुख्य प्वाइंटों पर बैरियर लगाये जा रहे हैं। थाना पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस डायवर्जन वाले पॉइंट पर एक्टिव रहेंगी। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सभी से अपील है कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें और बाजारों में गाड़ी ले जाने से बचें। पैदल शॉपिंग करें।
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि पटेल चौक से कोई भी तिपहिया, चार पहिया वाहन सिकलापुर व कुतुबखाना चौराहे की तरफ नहीं जाएगा। पार्किंग में गाड़ी खड़ी करेंगे।
1-सिकलापुर से कोई भी तिपहिया चार पहिया वाहन पुराने रोडवेज बस स्टैंड से साहू गोपीनाथ चौराहे की तरफ नहीं जाएगा।
2-खलील तिराहे से कोई भी तिपहिया चार पहिया वाहन कुतुबखाना चौराहा की ओर नहीं जाएगा।
3-किला क्रॉसिंग से साहू गोपीनाथ एवं साहू गोपीनाथ से किला क्रॉसिंग की तरफ भी कोई वाहन अंदर की तरफ नहीं जा सकेगा।
4-जीआईसी कॉलेज मैदान, बिशप इंटर कॉलेज मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
बाजार में सक्रिय जेबकतरे
बाजार में लोग दिपावली की खरीदारी करने निकल रहे हैं। जिस काऱण बाजार में भीड़ है। इस भीड़ का फायदा उठा कर चोर उच्चके व जेबकतरे अपना हाथ साफ कर सकते है। हालांकि पुलिस विभाग ने लोगों की सुरक्षा के हिसाब से सतर्कता बढ़ा दी है।
व्यापारियों के वाहन लगवा रहे जाम
जहाँ एक ओर लोग खरीदारी करने निकल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर व्यापारियों के वाहन उनकी दुकान के सामने खड़े होने से दोनों तरह से रोड जाम हो जाती है। जब वहां से वाहन निकलते है तो जाम लग जाता है।
ये भी पढ़ें- बरेली: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में ABVP का जोरदार प्रदर्शन, कुलपति बोले- मांगें स्वागत योग्य
