हल्द्वानी: बेटी की पढ़ाई का खर्चा साइबर ठग ने कर दिया साफ

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बेटी की पढ़ाई के लिए बैंक में रखा खर्चा साइबर ठगों ने साफ कर दिया। पीड़ित ने सिर्फ इतनी गलती की थी कि उसने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए गूगल से कस्टमर केयर नंबर निकाल लिया। पल भर में पीड़ित के खाते और क्रेडिट कार्ड से तकरीबन 2 लाख रुपये साफ हो गए। 

ग्राम नंदपुर निवासी मनोज जोशी पुत्र परमानन्द जोशी पेशे से फोटोग्राफर हैं, लेकिन काफी समय से बेरोजगार हैं। मनोज का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है और इसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है। मनोज के मुताबिक उनके पास क्रेडिट कार्ड के 809 रुपये जमा कराने का मैसेज आया, जो उन्होंने खर्च ही नहीं किए थे।

इससे संबंधित जानकारी जुटाने के लिए गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च किया और फोन लगा दिया। कथित कस्टमर केयर नंबर पर मिले व्यक्ति ने मनोज को ओजो एप डाउनलोड करने और खाते संबंधित जानकारी दर्ज करने को कहा। उन्होंने ऐसा किया, लेकिन खाते और एक हजार रुपये कट गए। बैलेंस चेक किया तो पता लगा कि एक लाख एक हजार रुपये कटे हैं।

कुछ ही देर में क्रेडिट कार्ड का दूसरा मैसेज आया और फिर 95 हजार रुपये कट गए। मनोज ने बताया कि उनकी बेटी दिल्ली में एमबीए की तैयारी कर रही है। दिसंबर में सवा दो लाख रुपये फीस जमा करनी थी, जिसके पैसे उन्होंने खाते में रखे थे। इस मामले में मुखानी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच साइबर सेल कर रही है। 


कोरा साबित हुआ पुलिस के रिफंड का दावा
हल्द्वानी : पुलिस कहती है कि फ्राड संबंधी जानकारी अगर 24 घंटे के भीतर उन्हें दे दी जाए तो गई रकम वापसी की सर्वाधिक संभावनाएं होती है। मनोज के खाते से 12 अक्टूबर को पैसे कटे और अगले ही दिन उन्होंने 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा दी थी, लेकिन पैसे रिफंड नहीं हुए। और तो और इस मामले में पुलिस ने मुकदमा भी 20 दिन बाद दर्ज किया। 

संबंधित समाचार